अमरपुर. शहर में आज यानि शनिवार को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त बातों की जानकारी बिजली विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने प्रेस रिलिज जारी करते हुए दिया. सहायक अभियंता ने बताया कि पावर सब स्टेशन के एग्रीकल्चर फीडर में पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर शनिवार के दस बजे से दिन के एक बजे तक कोल फीडर, इंगलिशमोड़, शाहकुंड फीडर तथा एग्रीकल्चर फीडर से संचालित बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसके तहत अमरपुर पीएसएस से चार घंटे बिजली काट दी जायेगी. कार्य पूर्ण होने के बाद पुनः बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

