प्राध्यापक व छात्राओं ने नशा मुक्त बनाने की ली शपथ
सहरसा. रमेश झा महिला कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्राचार्या प्रो डॉ उषा सिन्हा ने कहा कि नशा-मुक्ति अभियान एक परिवर्तनकारी पहल है. जिसका उद्देश्य भारत में मादक द्रव्यों के सेवन समाप्त करना है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राओं ने अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की शपथ ली. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजीता प्रियदर्शिनी ने मंच संचालन किया. छात्राओं ने नारा लेखन एवं कविता पाठ किया एवं पोस्टर बनाया. इस मौके पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ ए के ठाकुर, निलेन्द्र कुमार पांडे, डॉ मनोज नारायण भगत, डॉ अनिता कुमारी, डॉ वरुण कुमार, डॉ पारुल वर्मा, डॉ बेबी कुमारी, डॉ रीना झा, डॉ ज्योति रानी सिन्हा, डॉ जुबैदा नाज, डॉ राजलक्ष्मी, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ संजीत कुमार, कुमारी सरिता, सविता कुमारी, डॉ देववश सिंह, डॉ शशि रंजन, डॉ पुरुषोत्तम वत्स, छात्रा ऋचा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राज नंदनी, भव्या कुमारी, चांदनी कुमारी, डॉली कुमारी, पूजा कुमारी, नूतन कुमारी, नेहा कुमारी, दीक्षा झा, प्रिया कुमारी, खुशी कुमारी, लता कुमारी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

