बनमा ईटहरी. डीपीओ ने शुक्रवार को घोरदौड़ पंचायत में निर्माणाधीन जीविका भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन में काम कर रहे मजदूरों से निर्माण में लगाए जा रहे सामग्री की मात्रा को लेकर पूछताछ की. वहीं मनरेगा कार्यालय बनमा ईटहरी में डीपीओ नीरज कुमार ठाकुर ने मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी रोजगार सेवकों से ली. मनरेगा योजना में कागजी घोड़ा या फिर मनचाहे मजदूरों के सहारे योजनाओं की राशि निकासी कराने पर डीपीओ ने रोजगार सेवक को जमकर फटकार लगाया. कहा कि पुराने योजना में एक से 30 प्रतिशत मजदूर को ही मजदूरी उपलब्ध कराई जायेगी, ज्यादा भुगतान हो गया हो तो उन्हें अविलंब बंद कर दें. जो मजदूर का पेमेंट रिजेक्ट हो गया है उनका पुनः भुगतान कराना सुनिश्चित करें. रसलपुर पंचायत के मुरली खेल मैदान के कार्य को अविलंब पूर्ण कराएं. सहुरिया पंचायत में पुराने योजना पर नाम बदलकर बदलकर चलाए जा रहे योजना पर रोजगार सेवक को जमकर फटकार लगायी. प्रखंड क्षेत्र जितने भी योजना संचालित है सभी का जियो टैग पूर्ण कराने का निदेश दिया. बीते वर्ष के पूर्ण योजना का भुगतान अविलंब करें. नहीं करने वाले रोजगार सेवक के ऊपर कार्यवाही की जायेगी. मौके पर पीटीए सुमन कुमार झा, सुमित कुमार झा, सुमित कुमार सिंह, अजय कुमार, शंभु कुमार, सुभाष चंद्र चौधरी, ऑपरेटर राजीव कुमार, सरफराज आलम सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 22- बैठक करते डीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है