11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे फाटक पर चलती गाड़ी के पास नहीं ले सेल्फी

ट्रेनों में और स्टेशनों पर नशा खुरानी से बचाव

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सहरसा जंक्शन पर यात्रियों को किया गया जागरूक सहरसा समस्तीपुर रेल मंडल के संरक्षण संगठन के द्वारा चंदन युवा संस्थान के कलाकारों द्वारा गुरुवार को सहरसा रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल परिचालन संरक्षित एवं सुरक्षित रूप से हो, इसके लिए सड़क, वाहन चालकों, सड़क उपयोगकर्ताओं एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्रियों को रक्षित संपर्क फाटक पार करने से पहले रेलवे फाटक को आर पार देखकर आवाजाही करने को लेकर जागरूक किया गया. इसके अलावा ट्रेनों में और स्टेशनों पर नशा खुरानी से बचाव, गाड़ियों में चोरी, चलती गाड़ी से विपरीत दिशा में दौड़कर नहीं उतरना, प्लेटफार्म बदलने के लिए स्टेशन पर उपलब्ध पैदल ऊपरी गामी पुल का उपयोग करना के अलावा गाड़ियों के पायदान पकड़कर यात्रा नहीं करने के बारे में नुक्कड़ नाटक से यात्रियों को जागरूक किया गया. इसके अलावा ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करे, संपर्क फाटक पर गाड़ी पास करते समय गाड़ी के बगल में खड़ा होकर सेल्फी ना लेना, संपर्क फाटक बंद की अवस्था में बैरियर के नीचे से पास नहीं करना करने के अलावा स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान करने के बाद ट्रेनों पर चढ़ना एवं उतरना, ट्रैक किनारे सेल्फी ना लेना, मोबाइल से बातचीत नहीं करना और असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले तोड़फोड़ की घटना, चलती गाड़ी के बगल से गाड़ी पर पत्थर ना मारना, गाड़ियों की खिड़की पर साइकिल, दूध का केन, सब्जी, घास इत्यादि लटका कर नहीं ले जाने के बारे में भी रेल यात्रियों को जागरूक किया गया. वहीं घटना के दुष्प्रमण और यात्रियों को परेशानी के बारे में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक का आयोजन संरक्षण विभाग से हरे कृष्ण ठाकुर, रमेश कुमार, घनश्याम दास, कुंदन कुमार दास, बैजनाथ दास एवं मीरा कुमारी की उपस्थिति में कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक किया गया. सहरसा स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार भी जागरूकता अभियान में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel