14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंग लगी बेड, कुर्सी समेत दीवार पर बिखरी गंदगी देख भड़के डीएम

डीएम दीपेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र स्थिति संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय-2 उच्च विद्यालय एवं पीएचसी पंचगछिया का निरीक्षण किया.

डीएम ने किया आवासीय विद्यालय व पीएचसी का निरीक्षण, दिया निर्देश

सत्तरकटैया. डीएम दीपेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र स्थिति संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय-2 उच्च विद्यालय एवं पीएचसी पंचगछिया का निरीक्षण किया. पीएचसी के रोगी कक्ष में जंग लगी बेड, जंग लगी कुर्सी समेत भवन के दीवार पर बिखरी गंदगी देखकर डीएम नाराज हो गये. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार मंडल को साफ-सफाई एवं रंग रोगन करवाने का सख्त निर्देश दिया. डीएम ने दवा स्टोर में उपलब्ध दवा की विस्तृत जानकारी ली. जांच घर सहित सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा निर्देश भी दिया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एवं एएनएम समेत अस्पताल कर्मियों की जानकारी ली. पीएचसी परिसर में वर्षों से अधूरे पड़े चहारदीवारी को शीघ्र निर्माण कराने का निर्देश दिया.

स्कूल के समीप जमा कचरे का अंबार, पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद करने का निर्देश

इससे पूर्व डीएम ने मेनहा स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय-2 उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल की शिक्षिका समेत स्कूली बच्चों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनाती करवाने की आग्रह डीएम से किया. वहीं स्कूल के समीप जमा कचरे का अंबार देख डीएम ने सत्तर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक बिपिन कुमार को कड़ी फटकार लगायी तथा पर्यवेक्षक को स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश बीडीओ को दिया. बिहरा स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर रहे डीएम ने साफ सफाई रखने का निर्देश देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एडीएम निशांत, सीएस डाॅ राज नारायण प्रसाद, एसडीएम श्रेयांश तिवारी, डीईओ हेमचंद्र, डीपीएम विनय रंजन, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह व अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि तीन फरवरी को सीएम नीतीश कुमार का सहरसा आगमन कार्यक्रम संभावित है. डीएम के लगातार दौरे से यह कयास लगाया जा रहा है कि सीएम का कार्यक्रम एक बार फिर मेनहा में हो सकता है. हालांकि अभी कोई कुछ बताने से इंकार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel