सहरसा . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित बैठक में निर्वाचन विषय पर भेदता मानचित्रण से संबंधित वांछित प्रतिवेदन प्राप्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि कुछ संबंधित कार्यालयों से वांछित प्रतिवेदन अप्राप्त है. जिसको लेकर संबंधित कार्यालयों को भेदता मानचित्रण से संबंधित प्रतिवेदन अविलंब निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में वर्तमान में क्रियान्वित एफएलसी कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी एवं निर्देशों का पूरी तरह पालन करते कार्य को अविलंब पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

