प्रमंडल स्तरीय आइडिया फेस्टिवल सह उद्योग प्रदर्शनी का हुआ आयोजन सहरसा . उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार आइडिया फेस्टिवल का प्रमंडलीय स्तर पर सफल आयोजन शनिवार को प्रेक्षागृह में किया गया. फेस्टिवल राज्यव्यापी तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है. इसका प्रथम चरण जुलाई माह में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा में संपन्न हुआ था. द्वितीय चरण का आयोजन शनिवार को प्रमंडल स्तर पर किया गया. साथ ही तृतीय एवं अंतिम चरण आगामी सप्ताह पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित होगा. इस योजना का उद्देश्य राज्य भर से 10 हजार से अधिक नवोन्मेषी स्टार्टअप आइडियाज एकत्रित कर उनमें से उत्कृष्ट विचारों का चयन करना है. चयनित प्रतिभागियों को स्टार्टअप बिहार योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता व तीन लाख रुपये तक का एक्सीलरेशन फंड प्रदान कर सीधे पिचिंग राउंड में अवसर दिया जायेगा. साथ ही चयनित स्टार्टअप को सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपेश कुमार व अपर समाहर्ता निशांत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कोसी प्रमंडल के चार चयनित स्टार्टअप को द्वितीय किश्त के रूप में छह लाख का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त स्टार्टअप बिहार योजना के तहत स्थापित तीनों अभियंत्रण महाविद्यालयों के स्टार्टअप सेल प्रतिनिधि डॉ अंकुर प्रियदर्शी सहरसा, दिलीप कुमार सुपौल व राहुल कुमार मधेपुरा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में उद्योग व स्टार्टअप क्षेत्र की संभावनाओं पर प्रकाश डालते प्रतिभागियों को प्रेरित किया. अपर समाहर्ता ने स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा के प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद ने तकनीक, उद्योग व स्वरोजगार के आपसी जुड़ाव पर उपयोगी जानकारी दी. जिला उद्योग केंद्र सुपौल के महाप्रबंधक मनोज कुमार व मधेपुरा के महाप्रबंधक ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. स्थानीय जीविका दीदी ने भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने एवं अन्य महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का अनुभव साझा किया. इस मौके पर स्थानीय उद्यमियों द्वारा उत्पाद प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इसमें कृषि ड्रोन सेवा, मखाना, अचार, फुटवियर निर्माण, बेकरी, तेल, रेडीमेड वस्त्र, रागी-ज्वार आटा, पेपर प्लेट, कप, सत्तू सहित अन्य उत्पाद प्रदर्शित किये गये. सभी उद्यमी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, पीएमएफएमई एवं पीएमईजीपी जैसी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही पशु साथी, गोल्डन गर्ल, उपचार मित्र जैसे चयनित स्टार्टअप ने भी अपने अभिनव एप आधारित सेवाओं का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के समापन पर जिला उद्योग केंद्र सहरसा के महाप्रबंधक मुकेश कुमार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

