16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियोजन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने व रोजगार अवसरों पर हुई चर्चा

नियोजन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने व रोजगार अवसरों पर हुई चर्चा

राजकीय पोलिटेक्निक में प्रशिक्षण व प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की हुई बैठक सहरसा. राजकीय पोलिटेक्निक के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा जिला उद्योग केंद्र एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त सहयोग से शनिवार को उद्योग संस्थान सहयोग बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्थान के प्रशिक्षण व नियोजन प्रणाली को सुदृढ़ बनाना एवं छात्रों के लिए बेहतर उद्योग संपर्क व रोजगार अवसरों का विस्तार करना था. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि व उद्योग विभाग के अधिकारी चंदन कुमार, जिला रोजगार अधिकारी, राजकीय पोलिटेक्निक प्राचार्य, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी, विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं सभी संबंधित फैकल्टी सदस्य मौजूद थे. बैठक में विद्यार्थियों के लिए नियोजन अवसरों में वृद्धि, स्थानीय, क्षेत्रीय व एमएसएमई उद्योगों के साथ एमओयू स्थापित करने की प्रक्रिया, औद्योगिक भ्रमण, फील्ड विजिट व कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन, उद्योगों की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास को लेकर चर्चा की गयी. उद्योग विभाग व जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि चंदन कुमार के ने कहा कि राजकीय पोलिटेक्निक सहरसा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है. उद्योग विभाग का उद्देश्य है कि क्षेत्र के युवा रोजगारोन्मुखी कौशल से सशक्त हों व उन्हें उद्योगों में उपयुक्त अवसर प्राप्त हो. हम संस्थान के साथ मिलकर उद्योग, संस्थान समन्वय को और मजबूत करेंगे व अधिक से अधिक उद्योग इकाइयों को इस पहल से जोड़ने का प्रयास जारी रखेंगे. इससे विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, इंटर्नशिप एवं नियोजन के वास्तविक अवसर प्राप्त होंगे. राजकीय पोलिटेक्निक सहरसा के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुख बनाना है. उद्योगों व तकनीक की बदलती मांग को देखते छात्रों को आधुनिक कौशल, प्रायोगिक अनुभव व बेहतर नियोजन अवसर प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है. जिला उद्योग केंद्र व जिला रोजगार कार्यालय का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनके साथ मिलकर हम प्रशिक्षण एवं नियोजन गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करते रहेंगे. हमें विश्वास है कि यह संयुक्त प्रयास हमारे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि राजकीय पोलिटेक्निक सहरसा उद्योग विभाग एवन जिला रोजगार कार्यालय मिलकर छात्रों के हित में सहयोगात्मक, प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी कदम निरंतर उठाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel