14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआइजी की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग, संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

सहरसा में साइबर अपराधियों की हिम्मत इस कदर बढ़ गयी है कि अब वे पुलिस को ही निशाना बनाने लगे हैं.

राजनीतिक पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि की फोटो के साथ जोड़कर फेसबुक पर किया गया था पोस्ट

पुलिस ने तत्काल शुरू की कार्रवाई

सहरसा. सहरसा में साइबर अपराधियों की हिम्मत इस कदर बढ़ गयी है कि अब वे पुलिस को ही निशाना बनाने लगे हैं. दो दिन पूर्व सहरसा पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने की घटना के बाद अब हैकर गिरोह ने कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमार आशीष के फोटो का दुरुपयोग किया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सहरसा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस संबंध में सहरसा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह जानकारी सामने आयी कि डीआइजी कुमार आशीष की एआइ तकनीक से तैयार की गयी कथित तस्वीर को अनुचित तरीके से इस्तेमाल किया गया. इस तस्वीर को एक राजनीतिक पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि के फोटो के साथ जोड़कर फेसबुक पर पोस्ट किया गया था, जिसे कई लोगों द्वारा साझा भी किया जा रहा था. इस पोस्ट के माध्यम से डीआइजी कुमार आशीष की निष्पक्ष छवि को प्रभावित करने और उसे राजनीतिक संदर्भ से जोड़ने का प्रयास किया गया, जो पूरी तरह अनुचित है. डीआइजी कुमार आशीष ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित लोगों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस की अपील : किसी भी भ्रामक, असत्यापित या अपुष्ट सोशल मीडिया पोस्ट पर न दें ध्यान

सहरसा पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए ऐसे सभी आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत टेकडाउन कराना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही पोस्ट बनाने वाले और उसे साझा करने वाले फेसबुक आइडी धारकों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सहरसा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक, असत्यापित या अपुष्ट सोशल मीडिया पोस्ट पर ध्यान न दें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सहरसा पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके. मामले को लेकर साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि डीआईजी कुमार आशीष ने रविवार को ही कोसी प्रक्षेत्र में योगदान दिया था और उसी दिन यह आपत्तिजनक पोस्ट डाली गयी. इसकी जानकारी सोमवार को मिली. जिसके बाद जांच शुरू की गयी.

फेसबुक को नोटिस भेजा गया है और आवश्यक विवरण मांगा गया है. अभी तक फेसबुक की ओर से पूरी जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि जिस पोस्ट को डाला गया था, उसे हटा दिया गया है और वह अब टेकडाउन हो चुका है. जैसे ही फेसबुक से विवरण प्राप्त होगा, आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उक्त पोस्ट को कितने लोगों ने साझा किया था. सहरसा में लगातार सामने आ रही साइबर घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और किसी को भी कानून से खेलने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel