17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मृति सिंह व डोली लाडली के भक्ति भजनों पर देर रात झूमते रहे श्रद्धालु

स्मृति सिंह व डोली लाडली के भक्ति भजनों पर देर रात झूमते रहे श्रद्धालु

भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ बलभद्र महोत्सव पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने फीता काटकर किया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान पर कलवार समाज के तत्वावधान में आयोजित बलभद्र महोत्सव सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया. वहीं रविवार देर शाम जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शामिल हुए. उन्होंने सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन सहित अन्य के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिसके बाद गण्यमान्य लोगों ने उन्हें फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुलदेव भगवान बलभद्र का जन्म भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी में हुआ था. इस दिन का खास महत्व माना जाता है. हल व मूसल दोनों भगवान बलभद्र के शस्त्र हैं. जिस कारण इन्हें कृषक देवता भी कहा जाता है. आज भी किसान खेती प्रारंभ करने से पहले बलभद्र भगवान की आराधना करते हैं. इस मौके पर कलवार समाज के कई लोग मौजूद रहे. स्मृति व डोली के भक्ति गीतों पर झूमते रहे श्रद्धालु रविवार शाम बलभद्र महोत्सव के दौरान आयोजित जागरण कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक शंकर बिहारी ने गणेश वंदना से की. जिसके बाद भजन गायिका स्मृति सिंह व डोली लाडली ने न हमसे भंगिया पिसाई ए गणेश के पप्पा, नगरी हो अयोध्या सी, नौकरी पे रख ले बाबा सहित एक से बढ़कर एक भक्ति भजन गा कर वहां मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रद्धालुओं ने ताली बजा कर कलाकारों का हौंसला बढ़ाया. इस दौरान श्रद्धालु नाचते गाते नजर आये. इधर भक्ति गीतों की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया. इस मौके चंद्रमणि, डॉ प्रमोद भगत, विजय कुमार वीएस, मिथिलेश भगत, पंकज भगत, आकाश भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel