10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

61 चिह्नित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास शिविर आज

61 चिह्नित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास शिविर आज

डॉ.आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर को लेकर डीएम ने की विस्तृत समीक्षा सहरसा . समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्तमान में संचालित डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों में निष्पादित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि बिहार महादलित विकास मिशन पटना के निदेशानुसार, डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जिला में बुधवार को सभी प्रखंडों के कुल 70 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. सौरबाजार प्रखंड के गम्हरिया पंचायत में जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने शिविर का निरीक्षण व अनुश्रवण किया. समीक्षात्मक बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि इस तिथि को आयोजित विशेष विकास शिविर में राशन कार्ड, उज्जवला योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समाजिक सुरक्षा की योजनाओं एवं अन्य संचालित योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन किया गया. समीक्षा के क्रम में शेष लंबित आवेदनों को नियमानुसार अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. अगला विशेष विकास शिविर का आयोजन शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों के कुल 61 चिन्हित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में किया जायेगा. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel