रुक रुककर हुई बारिश से जनजीवन हो रहा प्रभावित सहरसा जिले में इन दिनों रुक रुककर मध्यम से तेज बारिश हो रही है. किसानों को इससे लाभ मिल रहा है. लेकिन नगर निगम क्षेत्र जलजमाव की चपेट में आ गया है. पिछले रविवार से रुक रुककर हो रही बारिश से शहरी क्षेत्र जलजमाव की चपेट में आ गया है. दिन में धूप एवं छांव के खेल के बाद संध्या होते ही झमाझम बारिश से शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी है. लोगों का अब घरों से निकलना कठिन हो गया है. लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने की नौबत आ गयी है. जबकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मॉनसून की बारिश होने का संभावना व्यक्त की है. लोग निगम की व्यवस्था को कोसते नजर आ रहे हैं. क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान केंद्र अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार नौ अगस्त तक आसमान में बादल छाये रहने एवं मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. जबकि इससे आगे भी बारिश की संभावना है. क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान केंद्र अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा अधिकतर पश्चिमी पूर्वी व दक्षिणी पूर्वी दिशा में बहेगी. आने वाले दिनों में लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ बादल भी छाये रहने की संभावना बनी हुई है. जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी. तापमान में कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की संध्या लगभग आठ एमएम बारिश हुई है. जबकि सोमवार को 21.4 एमएम एवं रविवार को 12 एमएम बारिश हुई है. रविवार से अबतक कुल 41 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया है. सभी वार्ड में है जल जमाव की स्थिति शहरी क्षेत्र के सभी मुख्य चौक चौराहों पर जल जमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना खतरे से खाली नहीं रह गया है. जल जमाव के कारण दो चक्के वाहन से लेकर रिक्शा, ई-रिक्शा एवं बड़े वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. वर्षा के कारण शहरी क्षेत्र के लगभग सभी वार्डो में जल जमाव की स्थिति गहरा गयी है. शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक, बटराहा, महावीर चौक, मीर टोला, न्यू कॉलोनी, कोशी चौक, शिवपुरी, गंगजला, विद्यापति नगर, हटिया गाछी, तिवारी टोला, नया बाजार, शिवपुरी सहित अन्य जगहों पर जलजमाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना पिछले तीन दिन हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. उस पर मंगलवार की संध्या झमाझम बारिश से जलजमाव की समस्या कम होने के बजाय बढ गयी है. मॉनसून की यह बारिश अगले तीन दिनों तक लगातार होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आठ एमएम बारिश हुई है. वहीं गुरुवार को 20 एमएम, शुक्रवार को 15 एमएम एवं शनिवार को 15 एमएम बारिश की संभावना जतायी है. अगवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगले तीन दिन मध्यम से तेज वर्षा एवं वज्रपात की संभावना है. उन्होंने बताया कि अगस्त में अबतक लगभग 60 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि अगले तीन दिन बारिश की संभावना बनी हुई है. उन्होंने बताया कि आगे मानसून सामान्य रहने की संभावना है. सामान्य से कम हुई है बारिश पिछले वर्ष की तुलना में अबतक जिले में मॉनसून की बारिश काफी कम हुई है. जबकि सामान्य से भी इस वर्ष बारिश अब तक कम हुई है. जानकारी देते अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में जून में मात्र 145.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 195.6 होनी चाहिए. वहीं जुलाई महीने में सामान्य वर्षा 375.3 एमएम की जगह मात्र 96.3 एमएम बारिश ही हुई है जो काफी कम है. अगस्त में अबतक 60 एमएम बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि आगे भी मॉनसून बना हुआ है. सामान्य बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

