21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ आश्रय स्थल को दूध संग्रहण केंद्र के लिए हस्तांतरित करने की मांग

अपर मुख्य सचिव, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, पटना को पत्र लिखकर बाढ़ आश्रय स्थल को दूध संग्रहण केंद्र के लिए हस्तांतरित करने की मांग की है.

सत्तरकटैया. कोसी बाढ़ आपदा कल्याण समिति के अध्यक्ष सह जदयू नेता किशोर सिंह ने अपर मुख्य सचिव, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, पटना को पत्र लिखकर बाढ़ आश्रय स्थल को दूध संग्रहण केंद्र के लिए हस्तांतरित करने की मांग की है. उन्होंने बाढ़ आश्रय स्थल पदमपुर, सोनवर्षा व किशनपुर पतरघट में बीएमसीयू स्थापना के लिए हस्तांतरण की मांग की है. उन्होंने बताया कि प्रभारी प्रबंध निदेशक, कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, सुपौल के पत्रांक में बाढ़ आश्रय स्थल पदमपुर (बिजलपुर) अंचल सत्तर कटैया, सोनवर्षा एवं किशनपुर, पतरघट अंचल में बीएमसीयू स्थापना के हस्तांतरण करने के संबंध में है. जैसा कि बाढ़ आश्रय स्थल पदमपुर सोनवर्षा एवं किशनपुर, पतरघट प्रखंड में पशुपालक किसानों के द्वारा उत्पादित दूध का संग्रहण बीएमसीयू की स्थापना के लिए प्रभारी प्रबंध निदेशक, कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड सुपौल को हस्तगत कराने अनुरोध के आलोक में जिला पदाधिकारी सहरसा का आदेश प्राप्त होने के बावजूद भी विषयांकित कार्य अब तक लंबित है. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहरसा के पत्रांक के आलोक में एवं उपरांकित तथ्यों के आलोक में वर्णित दोनों बाढ़ आश्रय स्थल प्रभारी प्रबंध निदेशक, कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड सुपौल को हस्तगत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel