19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस के समान राज्य के गृह रक्षकों को सुविधाएं देने की मांग

राज्य गृह रक्षक संघ के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला संघ ने स्टेडियम प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया.

21 सूत्री मांगों को लेकर गृह रक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना, डीएम को सौंपा मांग पत्र

सहरसा. राज्य गृह रक्षक संघ के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला संघ ने स्टेडियम प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही 21 सूत्री मांगपत्र शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा. संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव बलराम कुमार, उपाध्यक्ष अभिरमण कुमार, उमेश कुमार ने कहा कि राज्य के गृह रक्षकों के सरकार में वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान लिए राज्य के गृह रक्षकों ने अपने-अपने जिला में केंद्रीय समिति के आदेशानुसार एक दिवसीय धरना, रैली, प्रदर्शन करते जिलाधिकारी को 21 सूत्री मांगों के निदान के लिए ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि समान काम के समान वेतन सुप्रीम कोर्ट एवं उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू किया जाये, पुलिस के समान राज्य के गृह रक्षकों को सारी सुविधाएं दी जाये. गृह रक्षकों को कर्तव्य के दौरान माह में पांच दिनों का अवकाश दिया जाये, महिला गृह रक्षकों को माह में तीन दिन विशेष अवकाश, प्रति वर्ष वर्दी भत्ता, सेवानिवृति डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने, 20 वर्ष एवं 10 वर्ष के शर्तों को हटाकर सेवानिवृति लाभ, अनुग्रह अनुदान की राशि चार लाख से बढ़ा कर 10 लाख, अनुकंपा में नौवीं पास शैक्षणिक योग्यता, कर्तव्यों के दौरान बीमारी या दुर्घटना ग्रस्त होने पर इलाज अवधि तक कर्तव्य पर मानते भुगतान करने सहित अन्य मांग की गयी है. मौके पर केंद्रीय सचिव जागेश्वर यादव, बनारसी कुमार, निर्मल कुमार, राजदेव पासवान, घनश्याम यादव, सुधांशु कुमार, बहादुर यादव, गनौरी शर्मा, सुनील कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel