19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर पंचगछिया व बिहरा पटोरी बाजार में ऊपरी पुल निर्माण की मांग

जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर भारतमाला योजना के तहत बन रही नयी सड़क स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है.

सहरसा. जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर भारतमाला योजना के तहत बन रही नयी सड़क स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है. इसको लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण आनंद ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर पंचगछिया एवं बिहरा पटोरी बाजार में ऊपरी पुल निर्माण की मांग है. उन्होंने कहा कि बिहरा पेट्रोल पंप से आगे पंचगछिया सहित आसपास के कई गांव इस मार्ग से जुड़े हैं. जहां सड़क के दोनों ओर घनी आबादी व बाजार स्थित है. रोजाना हजारों लोग, स्कूली बच्चे व बुजुर्ग इस मार्ग को पार करते हैं. लेकिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण यहां दुर्घटना का खतरा हर समय मंडराता रहता है. अब तक कई बार हादसे होते-होते बचे हैं. जिससे क्षेत्र में भय एवं नाराजगी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता लंबे समय से यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग कर रही है. जिससे लोगों की जानमाल सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन, सड़क निर्माण विभाग एवं भारत माला योजना से जुड़े अधिकारियों से तत्काल उपरी पुल निर्माण की स्वीकृति देकर काम शुरू करने की मांग की. साथ ही कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो जनता बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel