सहरसा. नया बाजार निवासी स्व रामू यादव व शांति देवी की पुत्री दीपशिखा का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पथ निर्माण विभाग में कनीय अभियंता के रूप में हुआ है. दीपशिखा गर्ल्स हाइस्कूल से 10वीं पास कर राजकीय आरटीआई व राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. सबैला निवासी कातिब ब्रह्मदेव यादव की पुत्रवधू व शिक्षक राधेश्याम कुमार रमण की पत्नी दीपशिखा ने पहले प्रयास में सफलता प्राप्त की है. दीपशिखा का चयन पथ निर्माण विभाग में कनीय अभियंता के पद पर हुआ है. दीपशिखा मेधावी व लगनशील रही है. दीपशिखा की सफलता पर भाई राजकुमार, गौरव कुमार, उमाशंकर व परिजनों में हर्ष का माहौल है फोटो – सहरसा 21 – दीपशिखा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है