सौरबाजार. सड़क किनारे लावारिस हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि चंदौर पूर्वी पंचायत के घोघन स्थान के पास बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. आशंका है कि मृतक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है. शव को पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए थाना परिसर में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है