निर्देश के बावजूद नहीं हटाया जा रहा अतिक्रमण
सहरसा. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी संजय कुमार निराला ने कहरा के अंचलाधिकारी को पत्र भेजकर बरियाही हाट एवं बरियाही गुदरी की जमीन को शीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अंचल कार्यालय में उपलब्ध खतियान एवं पंजी में जिला परिषद की सभी भूमि का जमाबंदी कायम पर विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इस कार्य को अब तक पूरा नहीं किया गया है. डीडीसी ने कहरा सीओ को अविलंब अंचल कार्यालय में उपलब्ध दस्तावेज का अवलोकन कर सैरात की जमीन को शीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि जिला परिषद द्वारा जिले के कहरा प्रखंड के बरियाही हाट एवं गुदरी बाजार का सैरात वर्ष 2025-26 के लिए किया है. जिसका बंदोबस्त प्रांजल रंजन कुमार को किया गया है. सैरात की जगह पर अतिक्रमण को लेकर प्रांजल रंजन ने डीडीसी, सदर एसडीओ एवं लोक शिकायत में भी आवेदन देकर गुहार लगायी, लेकिन पत्राचार के अलावे अब तक अतिक्रमण नहीं हट सका है. प्रांजल रंजन ने बताया कि अंचलाधिकारी कहरा को सैरात की अतिक्रमित जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

