सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के विराटपुर गांव निवासी राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवंत गढ़वाल उर्फ चुन्नू सिंह के पुत्र एवं माधवानंद सिंह के पौत्र 16 वर्षीय पृथ्वी गढ़वाल ने भारत के पहले डार्क फेटेंसी वरदान एनीमे का निर्माण कर दिया है. पृथ्वी गढ़वाल का देश के पहले डार्क फेंटेसी एनिमेशन मंगा कामिक बुक के लिए अमेरिका की कंपनी साथ अनुबंध हुआ है. छह महीने में पृथ्वी का पहला वाल्यूम रिलीज होगा. पृथ्वी गढ़वाल ने बताया कि मंगा सिर्फ काॅमिक ही नहीं एक कल्चर है. मंगा के सारे इंटरनेशनल राइट्स क्रंचीरोल ने खरीदा है. पृथ्वी ने कहा कि आज के समय में बच्चों को गेम के दुनिया से निकालकर मोबाइल को सदुपयोग करना चाहिए. क्रंचीरोल वर्तमान में एनीमे-केंद्रित नामांकित ओवर-द-टॉप सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सेवा संचालित करता है. पृथ्वी ने सातवीं तक की अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्ले एंड लर्न स्कूल सोनवर्षाराज से की. पृथ्वी ने अपनी सफलता को लेकर कहा कि आज के समय में बच्चों को मोबाइल के गेम के दुनिया से निकलकर मोबाइल को सदुपयोग ज्ञान को लेकर करना चाहिए. फोटो – सहरसा 23 – पृथ्वी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

