सुलिंदाबाद में तीन दिवसीय दादा दीनाराम भद्री मेला का किया गया शुभारंभ सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 सुलिंदाबाद स्थित दादा दीनाराम भद्री स्थान में ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार को तीन दिवसीय दादा दीनाराम भद्री मेले का आयोजन किया गया. मेला का विधिवत उद्घाटन उत्तर बिहार मुसहर सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता प्रेमलाल सादा ने फीता काटकर किया. मेला में आगंतुक अतिथियों को मेला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार सादा उर्फ सियाशरण सादा ने पाग चादर से सम्मानित किया. मेला का उद्घाटन करते उत्तर बिहार मुसहर सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता प्रेमलाल सादा ने कहा कि मेला आपसी तालमेल व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. मेला से आपसी तालमेल व भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने कहा कि हमे दादा दीनाराम भद्री से सीख लेने की जरुरत है. दादा दीनाराम भद्री सामंतवाद के घोर विरोधी थे. अन्याय के खिलाफ लड़कर न्याय का हमेशा साथ देना ही इनका मकसद था. दादा दीनाराम भद्री अंजाम की परवाह किये बगैर हमेशा न्याय का साथ देते थे. तीन दिवसीय मेले में झूला, जादूगर, मौत का कुआं, रंग-बिरंगे की मिठाई की दुकानें सहित कई दुकाने मेले की शोभा बढ़ा रही है. मेला कमेटी अध्यक्ष शिवकुमार सादा उर्फ सियाशरण सादा ने बताया कि मेला में 48 घंटों का अष्टजाम व तीनों रात दादा दीनाराम भद्री की लोकगाथा श्रद्धालुओं को सुनाई जायेगी. वहीं मेला में तीनों रात नाच का भी आयोजन किया गया है. मौके पर मेला कमेटी सचिव महाराज सादा, कोषाध्यक्ष भीम सादा, सोमन सादा, विजय सादा, पृथ्वीचंद्र महतो, जंतर सादा, दुखन सादा, छेदी सादा, गजेन सादा, सुलिंदर सादा, फोलटेन सादा, सिकेंदर सादा, उमेश सादा, पूर्व मुखिया पप्पू इमाम, पूर्व सरपंच जयप्रकाश साह, जगलाल पोद्दार, वार्ड पार्षद शंकर महतो, पंकज कुमार सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है