15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ जीवन के लिए साइकिलिंग जरूरी

स्वस्थ जीवन के लिए साइकिलिंग जरूरी

17 बिहार बटालियन एनसीसी ने संडे ऑन साइकिल रैली का किया आयोजन सहरसा . भारत सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते 17 बिहार बटालियन एनसीसी ने रविवार को संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों में शारीरिक फिटनेस व स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था. रैली में एनसीसी अधिकारी, प्रशिक्षक स्टाफ, विभिन्न संस्थानों के कैडेट्स व पूर्व सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने जिले से सटे क्षेत्रों में लगभग 24 किलोमीटर की दूरी तय की व फिटनेस का संदेश जन-जन तक पहुंचाया. कमांडिंग ऑफिसर 17 बिहार बटालियन एनसीसी कर्नल बी सत्यनारायण ने मौजूद जनसमूह को संबोधित करते अच्छे स्वास्थ्य व फिट रहने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां ना केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाती है. बल्कि अनुशासन, एकता व विभिन्न पीढ़ियों के बीच सहयोग की भावना को भी प्रबल करती है. उन्होंने जानकारी दिया कि भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. पूर्व सैनिकों की उपस्थिति ने इस रैली को एक विशेष आयाम प्रदान किया. जिससे कैडेट्स व आम नागरिकों को राष्ट्र सेवा व सामुदायिक भागीदारी की प्रेरणा मिली. इस आयोजन को स्थानीय जनता एवं प्रशासन से भरपूर सराहना मिली. एनसीसी की इस पहल ने कई लोगों को प्रेरित किया कि वे साइकिलिंग, योग एवं पैदल चलने जैसी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel