पतरघट बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कुटुंबा के विधायक राजेश कुमार राम के दिशा निर्देश के आलोक में हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन शंकर झा के घर से कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव गौतम सागर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से पार्टी का जानधार सभी जगहों पर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े हरेक व्यक्ति के घरों पर जाकर आमजनों को कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को बतायेंगे ही, साथ ही साथ जनता के जन समस्याओं को भी सुन कर उसका जल्द ही निपटारा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह सत्ताधारी दल के लोग लोकतंत्र संविधान तथा आरक्षण को खत्म करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. ऐसी विकट परिस्थिति के बीच कांग्रेस पार्टी ने एक दलित समाज के बेटा को बिहार जैसे बड़े राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बना कर यह साबित किया कि हम सिर्फ बोलते ही नहीं अपितु सामाजिक न्याय के कामों में पूर्ण विश्वास भी करते हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नवीन शंकर झा, गौतम सागर, शंभोली महतो, सोनू झा, राजेश कुमार, सोनू सिंह, नीरज झा, राजकुमार साह व बड़ी संख्या में पार्टी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शामिल थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है