21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस व राजद को विकास नहीं बुर्का चाहिए : योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस व राजद को विकास नहीं बुर्का चाहिए : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने डॉ आलोक रंजन के नामांकन सभा में पहुंच भरी हुंकार कहा, आरजेडी ने बिहार का नहीं परिवार का किया विकास सहरसा . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा प्रत्याशी सह विधायक डॉ आलोक रंजन ने शुक्रवार को दूसरे सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर नामांकन सभा का आयोजन किया गया. नामांकन सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गयी. योगी आदित्यनाथ को सुनने हजारों की संख्या में लोग पटेल मैदान पहुंचे व घंटों इंतजार किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर पटेल मैदान सहित आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. अपने निर्धारित समय एक बजे से लगभग एक घंटे विलंब से वे हवाई अड्डा पहुंचे. जहां से वे सीधे पटेल मैदान सभास्थल पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में तेज गति से विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अयोध्या में राम लाल को विराजमान किया. जबकि कांग्रेस विरासत को हमेशा अपमान करती रही. घुसपैठ की राजनीति में कांग्रेस लगी रही. राजद सरकार पर कटाक्ष करते उन्होंने कहा कि आरजेडी ने बिहार का नहीं परिवार का विकास किया. लालू जी कहते हैं राबड़ी का परिवार ही विकास है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में डबल इंजन की सरकार आज विकास की नयी ऊंचाइयों के साथ आगे बढ़ रही है. अब बिहार की पहचान मेट्रो रेल, हाईवे, एयरपोर्ट, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के हब के रूप में हो रही है. आज इसे फिर से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कांग्रेस एवं राजद के लोग कर रहे हैं. इन लोगों को विकास नहीं बुर्का चाहिए. जिससे फर्जी वोट डाला जा सके एवं बिहार के हकों पर डाका डाल सके. उन्होंने कहा कि इन लोगों की मंशा है कि फर्जी वोट डलवायेंगे, लेकिन चेहरा नहीं दिखाायेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में वोटिंग होगी तो चेहरा दिखाना ही होगा. अब इन लोगों की साजिश सफल नहीं होने देना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं राजद ने हर क्षेत्र में एक माफिया पाल रखा था. गरीबों का पैसा वे खा जाते थे. ना हाईवे था, ना रेलवे थी, ना कोई सुविधा आम लोगों को मिल पायी थी. कहां दंगा हो जाये, इस डर से लोग घर में दुबके रहते थे. आज बिहार आगे बढ़ रहा है. बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सबों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक समय कांग्रेस का शासन रहा. लेकिन गरीबों का आशियाना तक नहीं बना सके. यह पैसे शासन चलाने वाले खुद आपस में बांटकर विदेश में जमा कर देते थे. लेकिन मोदी सरकार में गरीबों का हक खाने वाले जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि माफिया के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ कोई लड़ सकता है तो वह एनडीए की सरकार व उसके कार्यकर्ता ही हैं. आज बिहार के सामने पहचान की संकट नहीं है. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, यह किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने कहा कि आज एनडीए की सरकार डबल स्पीड से बिहार में आगे बढ़ रही है. अब लालटेन नहीं एलइडी लाइट जगमगा रहा है. वहीं उन्होंने मंच पर एनडीए गठबंधन के सहरसा से प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन, सोनवर्षा से प्रत्याशी मंत्री रत्नेश सादा, महिषी से प्रत्याशी विधायक गुंजेश्वर साह एवं सिमरी बख्तियारपुर के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आह्वान किया एवं समर्थन में जय श्री राम के नारे लगवाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel