-कार्यालय में घुसकर वीडियो बनाने के कारण हुआ विवाद सौरबाजार. प्रखंड विकास पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता के बीच मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर नोकझोंक होने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत हुआ. मामला सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय से जुड़ा हुआ है, जहां बीडीओ नेहा कुमारी से मिलने चंदौर पूर्वी पंचायत के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता आए थे. लेकिन बीडीओ कार्यालय में नहीं थीं. वे मुख्यालय में बने आईबी में थी, जहां इनलोगों ने लाइव वीडियो बनाते पहुंचे. वीडियो बनाता देखकर बीडीओ उग्र हो गयी और मोबाइल फोन बंद करने की बात कहने पर विवाद हो गया, जिससे मोबाइल फोन गिरकर टूट गया. दोनों के साथ नोकझोंक शुरू हो गयी. बीडीओ द्वारा सौरबाजार पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी, जिसके बाद थानाध्यक्ष अजय पासवान ने टीम के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया. वीडियो बना रहे युवक चंदौर पूर्वी पंचायत निवासी ललन कुमार ने बताया कि बीडीओ लोगों की समस्या सुनने के बजाय कुछ बिचौलिया के साथ बातचीत कर रही थी, जिसका वीडियो बनाने के कारण उन्होंने मेरा मोबाइल फोन तोड़ दिया. ललन के साथ बीडीओ बनाने के दौरान लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक आनंद और बबलू सम्राट ने भी बीडीओ पर मनमानी और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने की बात कही है. कुछ देर के लिए प्रखंड मुख्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया था. बीडीओ की गाड़ी को घेरकर लोगों द्वारा हंगामा भी किया गया. वहीं बीडीओ व सामाजिक कार्यकर्ता के नोकझोंक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक आनंद व ललन कुमार पर बिना सूचना दिये कार्यालय में घुसकर लाइव वीडियो बनाने सरकारी कामों में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया गया. उन्होंने सौरबाजार थाना में आवेदन देकर गलत हरकत करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. फोटो – सहरसा 27- मामले को शांत कराती सौरबाजार पुलिस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है