पतरघट. स्वच्छता अभियान को लेकर शनिवार को मध्य विद्यालय गोलमा में नामांकित सभी बच्चों को प्रधानाध्यापक बंटी कुमार सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलायी. मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्वच्छता ही हमारी सभ्यता और भारतीय संस्कृति की पहचान हैं. जिसके लिए हमें खुद भी स्वच्छ और औरों को भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने बच्चों को स्वच्छ रहने के विभिन्न उपाय और उससे होने वाले फायदे से अवगत कराते कहा कि हम स्वच्छ और साफ सुथरे रहेंगे तभी हम स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रहेंगे. जिससे हमारा पठन-पाठन भी सुचारु रूप से चलेगा. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हमें अपने निजी जीवन का कुछ समय अपने घर आंगन तथा आसपास के गली मोहल्ले तथा सड़कों की साफ-सफाई करने या करवाने में कुछ समय देना चाहिए. तभी हम और हमारे आसपास साफ-सफाई होगी और हमारा समाज स्वस्थ रहेगा. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक जयकृष्ण यादव, शिक्षक अरविंद तिवारी, स्वर्ण शिखा भारती, शमशूल हक, मो अयूब, राकेश कुमार अमरेंद्र सिंह, कृष्णदेव ठाकुर, कौशल कुमार सहित सभी स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

