सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का हुआ वितरण रीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड की वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने किया निरीक्षण पतरघट. विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में सोमवार को क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. पतरघट पंचायत सहित टेकनमा व किशनपुर में बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला, पतरघट सहित कपसिया बस्ती में वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड की वरीय प्रभारी पदाधिकारी सिमरन कुमारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में टीएचआर का वितरण करवाया गया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा संबंधित केंद्रों की सेविका से केंद्र संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए पोषाहार वितरण से संबंधित सभी रजिस्टर की जांच कर अपनी उपस्थिति में टीएचआर का नियमानुसार वितरण करवाया तथा मौजूद लाभुकों से आंगनबाड़ी केंद्र से सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता है की नहीं, उसके संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित केंद्र की सेविका को अपने रवैए में सुधार लाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बच्चों से पठन-पाठन के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए बच्चों को ड्रेस कोड में आंगनबाड़ी सेंटर पर उपस्थित रहनें का निर्देश देते हुए बच्चों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखते हुए अपनी उपस्थिति में महिला लाभुकों के बीच नियमानुसार टीएचआर का वितरण करवाया. अधिकारी द्वारा की गयी जांच में टीएचआर वितरण पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेंटर की सेविका द्वारा नियमानुसार टीएचआर का शत प्रतिशत वितरण किया गया. बीडीओ ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र ठीक ठाक स्थिति में चल रहा था. थोडी बहुत दिक्कतें थी, जिसके लिए संबंधित केंद्र की सेविका को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. वरीय उपसमाहर्ता सहित बीडीओ के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की जांच के दौरान सेविकाओं में हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

