11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिभ्रमण से बच्चों का होता है मानसिक व शैक्षणिक विकास : राम

छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत नेपाल स्थित कोशी बराज का भ्रमण कराकर वहां की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराया गया.

पतरघट. मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत मंगलवार को पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय धबौली के छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत नेपाल स्थित कोशी बराज का भ्रमण कराकर वहां की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराया गया. परिभ्रमण रथ को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सीआरसी संचालक डॉ रंजन कुमार झा व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य शिक्षाविद् रामप्रमोद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर राम प्रमोद सिंह ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का मानसिक व शैक्षणिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि किसी भी दर्शनीय स्थल के परिभ्रमण एवं स्थलीय अवलोकन से उसके इतिहास से जुड़ी संबंधित जानकारी मिलती है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि बच्चे मन तथा हृदय के सच्चे होते हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए इन सब चीजों का पुराणों वेदों तथा शास्त्रों में उल्लेख किया गया है कि बच्चों के बाल्य अवस्था काल में जिस तरह के बीज उनके हृदय में उनके गुरुजन डालते हैं, उसी स्वरूप में बच्चों का मानसिक विकास होता है. परिभ्रमण दल में विशिष्ट शिक्षक धीरज कुमार धीरज, प्रभात कुमार सिंह, स्वर्ण सिंह, पवन कुमार, शिक्षक पप्पू कुमार साह, लाल बहादुर कुमार, ऋतू कुमारी, सत्यजीत राय, सूर्यनारायण कुमार, परिचारी सुभाष कुमार सुमन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel