सीमा की स्थिति को देखते हुए सहरसा जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरा को किया जा रहा दुरुस्त यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र समस्तीपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट, स्टेशनों पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम सहरसा. भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान एवं पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गये सफल वायु हमलों के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनज़र समस्तीपुर मंडल द्वारा भी स्टेशनों, रेल प्रतिष्ठानों तथा ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. इसके लिए समस्तीपुर मंडल ने अपने सभी प्रमुख और संवेदनशील स्टेशनों पर उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित किए हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने आतंकी गतिविधियों और सीमापार से होने वाले खतरों को लेकर एक सक्रिय और सशक्त नीति अपनाई है. भारतीय वायु सेना द्वारा की गयी कार्यवाही भारत की आतंक के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का प्रमाण है. ऐसी स्थिति में देश की सार्वजनिक सेवाएं और परिवहन नेटवर्क, विशेष रूप से रेलवे, संभावित निशाने पर हो सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर समस्तीपुर मंडल ने त्वरित और प्रभावी कदम उठाए हैं. इसके तहत सीमा की स्थिति को देखते हुए सहरसा जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त किया जा रहा है लगातार होगी निगरानी व गश्त सहरसा जंक्शन सहित रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है. स्टेशनों पर दिन-रात गश्त, प्लेटफार्म और ट्रेनों में चेकिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. यात्रियों और सामान की सघन जांच प्रमुख स्टेशनों जैसे सहरसा जंक्शन, दरभंगा, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, नरकटियागंज आदि पर यात्रियों के प्रवेश द्वारों पर ही सामान की जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. चेकिंग में आधुनिक उपकरणों और मेटल डिटेक्टर की सहायता ली जा रही है. संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती भीड़भाड़ वाले स्टेशन, ब्रिज, यार्ड, और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. किसी भी संभावित असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं. जहां पर कंट्रोल रूम से इन कैमरों की लाइव निगरानी की जा रही है. जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि का समय रहते पता लगाया जा सके. स्थानीय पुलिस एवं इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ समन्वय रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त सुरक्षा रणनीति तैयार की है. किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा रही है. सुरक्षा जागरूकता अभियान यात्रियों को जागरूक करने हेतु उद्घोषणा प्रणाली, पोस्टर, और स्टाफ के माध्यम से नियमित रूप से अलर्ट किया जा रहा है. किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को देने की अपील की जा रही है. वहीं गुरुवार को सहरसा जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. मॉक ड्रिल और आपातकालीन तैयारी समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में समय-समय पर मॉक ड्रिल और आपदा प्रबंधन अभ्यास किए जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहें. रेलवे प्रशासन आम नागरिकों एवं यात्रियों से अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी नजदीकी सुरक्षा अधिकारी को दें और रेलवे द्वारा लागू की गई सुरक्षा प्रक्रियाओं में पूर्ण सहयोग करें. रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम एवं तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

