महिषी. शुक्रवार को मतगणना के दिन सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी को लेकर सीओ संजय कुमार ने आरोपित पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. सीओ ने बताया कि सरौनी निवासी संतोष यादव का पुत्र मनीष कुमार ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से वोट गिनती में गड़बड़ी पर नेपाल वाली स्थिति होने की बात कही जो आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

