14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

मृतक के आश्रितों को सरकार से 50-50 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की.

सलखुआ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में सलखुआ में भी कैंडल मार्च निकाला गया. वीआईपी के प्रदेश प्रवक्ता मिथिलेश विजय ने इस मार्च का नेतृत्व किया. प्रखंड मुख्यालय में वीआईपी के बैनर तले मंगलवार की संध्या ब्लॉक चौराहा पर लोग एकत्र हुए. मोमबत्तियां लेकर भ्रमण कर पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया गया. प्रदेश प्रवक्ता मिथिलेश विजय ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या आतंकवादियों द्वारा कर दी गयी. जिसके विरोध में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मृतक के आश्रितों को सरकार से 50-50 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की. साथ ही पाकिस्तान और आतंकियों की कड़ी निंदा की. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की. देश भर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. रैली में रूपेश कुमार, गणेश सहनी, जनक सहनी, दिवेश कुमार, रविंद्र यादव, विक्की भगत, फुलेंद्र यादव, धानो सहनी, सुनील यादव, पप्पू यादव, संतोष स्वर्णकार, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel