पतरघट. भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय समावेशन अंतर्गत धबौली दक्षिण ग्राम पंचायत के सामुदायिक केंद्र पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाना तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना था. शिविर में मुख्य रूप से मौजूद बैंक कर्मियों ने बताया कि अब बैंक की सेवा सीधे उनके घर तक पहुंचेगी. जिससे उन्हें शाखा तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके पर बैंक प्रतिनिधियों ने मौजूद लोगों को योजनाओं से जुड़ने की प्रक्रिया, प्रीमियम की राशि, बीमा की कवरेज तथा इसके लाभों के विषय में जागरूक किया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं से जुड़कर अपने व अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऐसे शिविरों के माध्यम से वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा. मौके पर अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक राज कुमार कर्मकार, सीएमएफआई राजीव कुमार, शाखा प्रबंधक धबोली कुमार जयभद्र, वेदावाग के जिला प्रबंधक मंटू कुमार, मनीष कुमार झा, सुमन सौरभ, ग्राहक सेवा केंद्र प्रभारी सत्यम कुमार, जय कुमार साह, रुद्रानंद कुमार, विजय मंडल, बबीता देवी, मौसम कुमारी, मीना देवी, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

