20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन के चाचा की इलाज के दौरान मौत

रविवार को बारात में आये उच्चके ने दुल्हन के चाचा को घोंपा चाकू, इलाज के दौरान मौत, वेज व नन वेज भोजन को लेकर हुई थी झड़प, परिवार में मचा कोहराम

रविवार को बारात में आये उच्चके ने दुल्हन के चाचा को घोंपा चाकू, इलाज के दौरान मौत, वेज व नन वेज भोजन को लेकर हुई थी झड़प, परिवार में मचा कोहराम महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ सिंगारपुर में रविवार की रात शादी समारोह में भोजन परोसने के दौरान दुल्हन के चाचा को बांह पर चाकू से वार कर घायल दिया गया था. सूचना मिलने पर जबतक पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब तक हमलावर भागने में सफल रहा. वर पक्ष के लोगों का कहना है कि हमलावर बारात के साथ शादी समारोह में शामिल हुआ था. इसी बीच भोजन को लेकर आपसी विवाद हो गया. जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें बराती ने शराती पक्ष को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जख्मी की हालत नाजुक देखते प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल विनोद मंडल की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बीते रविवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से बराती महुआ सिंगारपुर गांव आयी थी. जिसमें शाकाहारी व मांसाहारी खाना खाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया. जिसमें दुल्हन के चाचा 25 वर्षीय बिनोद मंडल को चाकू से हाथ पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे ग्रामीण व परिजन के सहायता से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले जाया गया. चिकित्सकों ने जख्मी युवक का हालत नाजुक देखते सहरसा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें