सोनवर्षाराज. सहरसा विधानसभा से भाजपा का टिकट लेकर लौटे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक डॉ आलोक रंजन का बुधवार को माली चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. विधायक डॉ आलोक रंजन के माली चौक पहुंचते ही पश्चिमी मडंल अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व नारों के साथ गर्मजोशी से अभिनंदन करते हुए सहरसा से एक बार फिर उम्मीदवार बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया. इस दौरान विधायक डॉ आलोक रंजन ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सहरसा के विकास को नयी दिशा देने के साथ साथ सबका साथ सबका विकास के संकल्प को आगे बढ़ाऊंगा. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला महामंत्री भैरव झा, अनमोल भगत, शिव भूषण सिंह, जिला प्रभारी सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष सह मुख्य पार्षद मनीष कुमार, मुकेश मानस, मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उर्फ विक्की टाइगर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, राकेश कुमार भगत, पतरघट मंडल अध्यक्ष रूद्रानंद कुमार सिंह, अभिनव सिंह, सुमित सिन्हा समैत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

