माकपा का महिषी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सह समर्थक सम्मेलन आयोजित
सहरसा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का महिषी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सह समर्थक सम्मेलन पूजा रिसोर्ट जिला परिषद में बुधवार को सीपीआईएम जिला सचिव रणधीर यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सह बिहार प्रभारी डॉ अशोक ढावले ने कहा कि भाजपा एवं जदयू गठजोड़ सरकार में अपराधियों व भू माफिया का मनोबल बढ़े हैं. भाजपा सरकार आरएसएस के एजेंडा को चुनाव आयोग के जरिए लागू कर लाखों लाख मतदाता का नाम छंटनी कर रही है. भाजपा ने पहले नोटबंदी किया, अब वोटबंदी कर रही है. नमस्ते ट्रंप 50 प्रतिशत टैरिफ भारत पर लगाकर यहां के किसान मजदूरों को मारना चाहती है. मोदी जात-पात, धर्म-मजहब के नाम पर देश के जनता को बरगला कर राज सत्ता पर काबिज रहना चाहती है. धर्म निरपेक्ष दलों के साथ एवं महागठबंधन दलों के साथ पार्टी कोसी जोन में महिषी विधानसभा की मजबूत दावेदार रखती है. महागठबंधन दलों के बीच मजबूती से बातों को रख महिषी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी के सदस्य अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार ने महिषी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी की. सभा को मिथिलेश कुमार सिंह, व्यास प्रसाद यादव, कृष्ण दयाल यादव, कुलानंद कुमार, अजय कुमार सिंह, नसीम उद्दीन, गुरुदेव शर्मा, इंद्रदेव प्रसाद इंदू, रामरेख यादव, रामचंद्र महतो, गणेश मानव, ह्रदय नारायण यादव, सकिल अहमद खां, दिलीप ठाकुर, मनोज शर्मा, दुखी शर्मा, नसीम मिस्री, ब्रजेश वामपंथी, रमेश यादव, सुकनी देवी, अनिता देवी, डोमी पासवान, बिनोद यादव, मुर्शीद आलम, प्रदीप साह सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

