21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजीव गांधी के सपनों को मौजूदा सरकार चौराहे पर कर रही नीलामः डॉ तारानंद सादा

जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 81वीं जयंती जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गयी.

जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की मनी जयंती

सहरसा. जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 81वीं जयंती जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनायी गयी. सर्वप्रथम नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर वरिष्ठ नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आधुनिक भारत के सपना को पूरा करने के लिए डिजिटल इंडिया के माध्यम से देश में सूचना एवं प्रोद्योगिकी विज्ञान को लाया. युवाओं को देश की मुख्यधारा में लाने एवं देश में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मताधिकार की उम्र को 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष किया. साथ ही ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उसके लिए आवासीय नवोदय विद्यालय की स्थापना की. जिससे गरीब की बेटा भी निशुल्क आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर सके. देश में पूर्ण मजबूत लोकतंत्र हो, इस वास्ते उन्होंने देश की महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया. डॉ सादा ने कहा कि शहर की सुविधा की तरह पंचायतों को मजबूत एवं स्वतंत्र बनाने के लिए पंचायती राज कानून बनाया. उन्होंने अपने कम समय के शासनकाल में भारत को विश्व में अग्रणी भूमिका में लाकर खड़ा कर दिया. उसी नींव पर आज भी भारत खड़ा है. लेकिन राजीव गांधी के सपनों के भारत की मौजूदा सरकार चौराहे पर नीलाम कर रही है. जयंती समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस के ऑब्जर्वर राज बहादुर निषाद, मनोज गौतम, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव भरत जोशी, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशर कुमार सिंह, तारिनी ऋषिदेव, प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पांडेय, मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, चमक लाल यादव, मो मजनू हैदर कैश, बद्री प्रसाद यादव, इला पासवान, सलमा खातून, डॉ फिरोज, मुसहर समाज अध्यक्ष प्रेम लाल सादा, वीरेंद्र पासवान, चंदन यादव, अनिल कुमार मिस्त्री, दिवाकांत गिरी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, पंकज कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान, राम कुमार पासवान, गमन कुमार सिंह, रवि मिश्रा, संजय कुमार सिंह, प्रदेश युवा महासचिव मृणाल कामेश, पूर्व राष्ट्रीय युवा संयोजक मनीष कुमार, आलोक राज, बाबुल कुमार सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, रविंद्र चरण मंडल, सुमन कुमार पटेल, रवि शंकर झा, विपिन कुमार, शंभू सादा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel