सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड नंबर तीन निवासी दिनेश कुमार ने बाइक चोरी होने की मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि 22 अगस्त की रात खाना खाने के बाद सोने चले गये थे. बाइक घर के कमरे में रखा था. सुबह उठने पर बाइक गायब मिली, काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का पता नहीं चला. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर बाइक की बरामदगी एवं मामले की जांच की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

