9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम

हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम

हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जामसहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बेला तुनियाही के बीच हुई घटनातीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक, नौ अप्रैल को हुई थी महिषी में शादीप्रतिनिधि, सत्तरकटैयाबिहरा थाना क्षेत्र स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बेला तुनियाही के बीच शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार तुनियाही गांव निवासी उपेंद्र शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र रघुवीर शर्मा बाइक से घर से ससुराल महिषी जा रहा था. बेला तुनियाही के बीच जैसे ही पहुंचा, सहरसा से सुपौल की तरफ जा रही हाइवा ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा आगजनी की. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के माता-पिता व परिजन भी पहुंचे. पुत्र की शव को देखकर मां दहाड़ मारकर रोने लगी और बेहोश हो गयी. पिता भी सुध-बुध खो बैठे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई है. वह सबसे छोटा था. जिसकी नौ अप्रैल को महिषी थाना क्षेत्र के महिसरहो गांव में शादी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. ग्रामीणों का आरोप है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क का काम चल रहा है. उसी ठीकेदार का यह हाइवा था. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि हाइवा को कब्जे में ले लिया गया है तथा चालक व मालिक का पता लगाया जा रहा है. प्रदर्शनकारी हाइवा चालक को गिरफ्तार करने, चालक व ठीकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस सड़क जाम हटवाने का प्रयास कर रही है. समाचार प्रेषण तक जाम लगा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें