आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन सौरबाजार. बाइक और हाइवा की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, घटना सौरबाजार–पतरघट मुख्य मार्ग पर सौरबाजार थाना क्षेत्र में कांप पश्चिमी पंचायत के पास घटित हुई है. बताया जाता है कि कांप पश्चिमी पंचायत निवासी सनोज यादव का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार अपनी बाइक से कांप बाजार से कुछ घरेलू सामान लेकर वापस घर आ रहा था. लेकिन विपरीत दिशा से आ रही एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सौरबाजार–पतरघट मुख्य मार्ग को घटनास्थल पर जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटा तक मुख्य मार्ग जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सूचना पर पहुंची सौरबाजार पुलिस ने जाम कर रहे परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

