सौरबाजार. बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर सौरबाजार थाना क्षेत्र में भेलवा गांव के पास शुक्रवार अहले सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है. वहीं उसके साथ जा रहा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जानकारी के अनुसार, सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के जलसीमा गांव निवासी राजेश राम अपने साले के साथ बाइक से गांव जा रहा था कि भेलवा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकराते हुए एक अज्ञात वाहन से भी टकरा गयी. जिसमें 30 वर्षीय राजेश राम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके साले का इलाज सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया. सौरबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उनके माता-पिता अपने जवान पुत्र को खोकर सदमे में थे, जबकि पत्नी भी पूरी तरह बेसुध पड़ी थी. बैजनाथपुर-सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटना से सड़क किनारे बसे लोगों और राहगीरों की चिंता बढ़ गयी है. इस मार्ग पर प्रतिमाह औसतन आधा दर्जन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से होती है. सौरबाजार अपर थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

