पहले मैच में पुडुचेरी को किया पराजित
सहरसा. राजस्थान के उदयपुर में अंडर 19 बालक राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में बिहार का पहला मैच पुडुचेरी के बीच आयोजित किया गया. जिसमें बिहार ने 10-1 से पुडुचेरी पर जीत दर्ज की. बिहार के अंडर 19 टीम में जिले के दो खिलाड़ी स्वरीत कुमार एवं असदुल्लाह भी शामिल हैं बिहार की इस टीम के कोच राजा कुमार एवं टीम मैनेजर सनी कुमार के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे एवं बिहार का नाम रोशन करे, इसके लिए जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार, हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा अध्यक्ष सुनील कुमार झा, सचिव प्रमोद कुमार झा, हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार सचिव राणा प्रताप सिंह, कोच गौतम कुमार सिन्हा ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी. हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के संघीय पदाधिकारी मुख्य संरक्षक डॉ रेणु सिंह, संरक्षक कुमार अनिर्बान चौधरी, मोहन साह, लाजवंती झा, अमित कुमार ठाकुर, चेयरमैन सर एमएलसी अजय कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ रमण झा, उपाध्यक्ष डॉ शशि शेखर सम्राट, प्रभाकरण देव, शंभु प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव अमर ज्योति, ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, सर्वेश कुमार, आशीष रंजन सिंह, शशि भूषण अंशु, बलवीर सहित अन्य ने खिलाड़ियों एवं कोच राजू कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

