27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कृषि ऐप किसानों के लिए सुगम साधनः संदीप जोशी

बिहार कृषि ऐप किसानों के लिए सुगम साधनः संदीप जोशी

सहरसा . कृषि भवन परिसर में मंगलवार को बिहार कृषि ऐप के संबंध में प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गयी. जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि बिहार कृषि ऐप एक एकीकृत डिजिटल किसान सेवामंच है. जिसका लक्ष्य आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है. यह एक डिजिटल इंटरफेस के रूप में काम करेगा. जो किसानों को कृषि विभाग से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं से लाभ लेने में मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा. किसान इस एप के माध्यम से कृषि संबंधित सभी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन, समस्याओं की जानकारी, कृषि सलाहकार सेवाएंं, कृषि उपज के बाजार मूल्य, वित्तीय सेवाएंं व अन्य सेवाओं तक पहुंंचने में सक्षम बनाएगा. जिला मुख्यालय में बिहार कृषि ऐप का प्रशिक्षण पटना मुख्यालय से संदीप जोशी ने सभी किसान सलाहकार,एटीएम, बीटीएम आत्मा, कृषि समन्वयक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, सभी सहायक निदेशक कृषि विभाग, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर एवं मौजूद प्रगतिशील कृषकों को दिया. उन्होंने बताया कि प्ले स्टोर से बिहार कृषि ऐप को डाउनलोड करें. उसके बाद किसान अपना पंजीकरण संख्या डालकर अपना प्रोफाइल तैयार करें. प्रोफाईल बनाने के बाद कृषि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदर्शित होगी. अभी तक कुछ किसान विभागीय सुविधा व अनुदान से वंचित रह जाते थे. उनकी सुविधा के लिए राज्य सरकार के निदेश पर कृषि विभाग ने बिहार कृषि ऐप से जुड़ने की सलाह दी. अब तक किसान सुविधा पाने के लिए विभागीय कर्मचारी पर निर्भर रहते थे. इस कार्य के लिए उन्हें कई बार प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता था. अब इसका निदान किया गया है. कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निदेश दिया कि अपने पंचायत में अधिक से अधिक किसानों के मोबाइल को बिहार कृषि ऐप से जुड़वाएं. जिससे उन्हें खाद्य, बीज, कृषि यंत्र के साथ अन्य सुविधा प्राप्त हो सके. प्रशिक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी संबंधित कर्मी व पदाधिकारी को ऐप के संबंध में गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त कर किसानों को सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत कराने की बात कही. जिससे किसानों से संबंधित समस्या एवं शिकायतों का निदान एक ही ऐप से किया जा सके. प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक इंजीनियर विमलेश पांडे, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण श्यामनंदन कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण नवीन कुमार नवनीत, जिला परामर्शी डॉ मनोज सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें