रैक पहुंची सहरसा, सुबह सात बजे खुलेगी
सहरसा. कोसी के लोगों को दक्षिण भारत के तीर्थ स्थान की यात्रा कराने के लिए पांच दिसंबर को भारत गौरव ट्रेन सहरसा जंक्शन से चलने को तैयार है. इसकी रैक सहरसा पहुंच चुकी है और कोपरिया स्टेशन पर लगायी गयी है. पांच दिसंबर को यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर सहरसा जंक्शन से सुबह सात बजे रवाना होगी. ट्रेन चलाने को लेकर आईआरसीटीसी के अधिकारियों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. भारत गौरव ट्रेन में 12 रातें और 13 दिन की यात्रा होगी. यह ट्रेन तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, मल्लिकार्जुन आदि तीर्थ स्थान के दर्शन करायेगी. इस ट्रेन में सहरसा से खुलने के बाद निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बनारस में यात्रियों की बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग होगी. आइआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक भारत गौरव ट्रेन में लगभग सभी सीट फुल हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

