सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक से बैंक कर्मी की पत्नी बच्चों के साथ गायब होने का मामला सामने आया है. महिषी वार्ड नंबर 12 निवासी नागेंद्र कुमार झा ने सदर थाना में आवेदन देकर पत्नी व बच्चे की बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि अपनी पत्नी निशु कुमारी व बच्चों को लेकर डॉक्टर को दिखाने गये थे. डॉक्टर को दिखाने के बाद सुभाष चौक स्थित काली मंदिर के पास घर जाने के लिए बोल कर अपने बैंक आ गये. दोपहर बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. संबंधी रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाये, लेकिन पता नहीं चला. बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत पीड़ित ने पत्नी व बच्चों के अपहरण की आशंका जाहिर की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

