20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूर्ति पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध

मूर्ति पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध

आयोजित की गयी शांति समिति की बैठक पतरघट. सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाये जाने को लेकर प्रशासनिक कवायद इन दिनों तेज हो गयी है. इस दौरान मंगलवार को क्षेत्र के मध्य विद्यालय विशनपुर के प्रांगण में थाना अध्यक्ष रौशन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य सहित स्थानीय प्रबुद्धजनों को थाना अध्यक्ष ने लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना करने की सलाह देते हुए कहा कि मूर्ति पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने साफतौर पर कहा कि डीजे व अश्लील गीत बजाने वाले पूजा समिति व आयोजक के विरुद्ध पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर डीजे को जब्त कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन का काम सभी जगहों पर शाम से पूर्व कर लें तथा विसर्जन के लिए पुलिस प्रशासन को आवेदन के माध्यम से रूट चार्ट की जानकारी विस्तृत रूप से दें. उन्होंने कहा कि किसी भी जगह पर अगर आयोजन समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जुलूस निकालने का आयोजन किया जाता है तो उसके लिए सदर एसडीओ से लिखित तौर पर आवेदन के माध्यम से मिलकर अनुमति लें. उन्होंने कहा कि आस्था से जुड़े हुए परंपरा व संस्कृति को बचाते हुए लोगों को मूर्ति पूजा में हिस्सा लेना चाहिए. लेकिन किसी की आस्था एवं भावना को ठेस नहीं पहुंचे, इसका सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पूजा पंडाल या सड़क पर कोई भी सदस्य तथा आमजन नशे की हालत में पकड़ाया तो उसे तत्क्षण गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. बैठक में पुअनि दयानंद प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजाराम सिंह, निहोरा सिंह, रौशन कुमार सिंह, सुधांशु सिंह, मुरारी सिंह, रामशंकर सिंह, संजीव कुमार सिंह, मिश्री सादा, कुणाल सिंह, निवास मंडल, पवन सिंह, आलोक कुमार सिंह, दिलखुश सिंह, प्रभात कुमार सिंह सहित पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel