13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा गणिनाथ गोविंद की 92 वीं जयंती समारोह भक्ति और उल्लास के माहौल में संपन्न

बाबा गणिनाथ गोविंद की 92 वीं जयंती समारोह

बाबा गणिनाथ गोविंद की 92 वीं जयंती समारोह भक्ति और उल्लास के माहौल में संपन्न सहरसा . जिले के कहरा प्रखंड स्थित संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद धाम बलहाडीह में शनिवार को बाबा गणिनाथ की 92 वीं जयंती का दो दिवसीय समारोह धूमधाम व श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. आयोजन में कोसी व आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए एवं बाबा के चरणों में आस्था अर्पित की. जयंती समारोह के अंतिम दिन मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही मंदिर में उमड़ पड़ी. बाबा का श्रृंगार सुगंधित फूलों एवं विशेष सामग्रियों से किया गया. इसके बाद सुनरी पूजा, 14 देवान पूजा, श्रृंगार पूजा एवं हवन-यज्ञ संपन्न हुआ. पूजा-अर्चना का नेतृत्व मंदिर के पुजारी व्रजमोहन साह ने किया. जबकि यजमान के रूप में रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह एवं बिमला देवी मौजूद रहे. हवन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर पुण्य अर्जित किया एवं बाबा से सुख-समृद्धि की कामना की. इलाके के सभी समर्पित बाबा गणिनाथ भक्तों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही अनुमंडल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस जयंती समारोह में विधि व्यवस्था संधारण में विशेष भूमिका अदा करने पर उन्हें साधुवाद दिया है. वहीं शुक्रवार की रात श्रद्धालुओं के लिए खास रही. मंदिर परिसर में आयोजित जागरण में लोककथा आधारित कथा, आकर्षक झांकियां एवं भजन-कीर्तन की प्रस्तुतियां हुईं. महिलाओं ने बाबा के मंगल गीत गाए. वहीं कलाकारों ने भक्तिरस से ओत-प्रोत भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. पूरा धाम जय बाबा गणिनाथ के जयघोष से गूंजता रहा. बाबा के विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल से एक-दूसरे का अभिनंदन किया एवं रंगोत्सव मनाया. जयंती समारोह में बाबा गणिनाथ परिवार की ओर से विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश महामंत्री रामनरेश साह, रमेश कुमार राहुल, सुनील मित्रा, संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, अजित कुमार अजय, मनोज मिलन, सुनील सम्राट, राजकिशोर गुप्ता, शंकर साह, भूपि साह, प्रिंस कुमार, सुरेश साह, रंजन साह, भैरव साह, बैजनाथ साह, सुरेंद्र साह, बिनोद साह, खगेश कुमार, अनुमंडल प्रभारी सुमित कुमार, कृष्ण कन्हैया, विक्की गुप्ता, कृष्ण मोहन साह, वृजमोहन साह, नरेश साह, भैरव साह, महाबीर साह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व श्रद्धालु मौजूद रहे एवं आयोजन को सफल बनाया. फोटो – सहरसा 10- जुटी श्रद्धालुओं की भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel