13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन

शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन

नये प्रभारी बीईओ का शिक्षकों ने किया स्वागत, प्रखंड कार्यालय में हुआ सम्मान समारोह सलखुआ . प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को प्रखंड का प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनाये जाने पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिक्षकों एवं बीआरसी कर्मियों द्वारा भव्य व गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. चिड़ैयां संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में शिक्षकों ने पाग, चादर एवं माला पहनाकर नवपदस्थापित प्रभारी बीईओ को सम्मानित किया. इस मौके पर शिक्षक नेता श्री गौतम ने शिक्षकों व विद्यालयों से जुड़ी स्थानीय समस्याओं को रखते हुए संसाधनहीन विद्यालयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, जर्जर भवनों की अविलंब मरम्मत तथा विद्यालय परिसरों में चारदीवारी निर्माण की मांग की. अपने संबोधन में प्रभारी बीईओ सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों की सभी जायज मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालयों के जर्जर भवनों की मरम्मत, चाहरदीवारी निर्माण व संसाधनहीन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस मौके पर उन्होंने सभी संकुल समन्वयकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बीआरसी कर्मियों से परिचय भी प्राप्त किया. बीडीओ सह प्रभारी बीईओ ने सभी शिक्षकों से समय पर विद्यालय पहुंचकर बच्चों के बीच सुचारू रूप से पठन-पाठन सुनिश्चित करने की अपील की तथा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई की चेतावनी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना मेन्यू के अनुसार नियमित रूप से संचालित होनी चाहिए, ताकि छात्र-छात्राओं को इसका समुचित लाभ मिल सके. समारोह में शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, सुदीन कुमार, राजेश रंजन, राजीव रंजन, दिलीप पासवान, संजय कुमार, अशोक सिंह, उदित कुमार यादव, सूर्य नारायण कुमार, दिलीप कुमार, पवन भगत, सुमन कुमार, अफरोज आलम, नवनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बीआरसी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel