9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई कांडों का वांछित अपराधी जग्गा यादव जांच के दौरान हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

एक सहयोगी भी धराया, पुलिस पूछताछ में जुटी सहरसा . विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में पैनी निगह रखी जा रही है. जिला पुलिस द्वारा जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान के दौरान रविवार को नया बाजार पेट्रोल पंप के पास बने चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा कई कांडों के वाछित अपराधी जग्गा यादव को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि जग्गा यादव अपने सहयोगियों के साथ कहरा कुटी की ओर से कार से आ रहा था. पुलिस द्वारा कार रोककर चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान कार के डिक्की से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जग्गा यादव के साथ सहयोगी रुपेश कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चेकिंग के दौरान एक युवक के भागने की बात सामने आ रही है. जग्गा यादव का अपराधिक इतिहास है. उस पर सदर थाना सहित जिले में कई मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले न्यू काॅलोनी स्थित भाई के आवास पर आपसी रंजिश में अपराधियों ने जग्गा यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नया बाजार पेट्रोल पंप के पास जग्गा यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है. दर्ज मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल सहरसा . सदर थाना पुलिस द्वारा मारपीट एवं लूटपाट के साथ एससी, एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला सदर थाना कांड संख्या 482/25 पीड़ित मुमताज आलम ने करीब पांच महीने पूर्व दर्ज कराया था. गिरफ्तार आरोपित मो फिरोज, बुद्धन उर्फ मो फिरदोस दोनों पिता मसीयुलरूउद्दील व लादेन उर्फ लादीन व दिलशेर दोनों पिता मो समशेर, सभी निवासी डुमरैल वार्ड संख्या 26 सहरसा बस्ती के रूप में हुई है. पीड़ित मुमताज आलम निवासी डुमरैल वार्ड नंबर 26 ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि नामजद आरोपितों द्वारा उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने कार्रवाई करते चारों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों को सदर पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel