21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर एसपी को दिया आवेदन

हत्या आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर एसपी को दिया आवेदन

सहरसा . दो महीना बीतने के बाद भी सौरबाजार पुलिस द्वारा किसी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर मृतक लड्डूकांत झा के परिजन गंगेश गुंजन ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि आरोपी खुलेआम गांव की सड़कों पर घूम रहे हैं. इससे पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों में भी प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैंं. मालूम हो कि रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में जमीन विवाद को लेकर 55 वर्षीय लड्डूकांत झा की मौत हो गयी. वे 11 जून की शाम किसी काम से बाहर जा रहे थे. तभी देखा कि अखिलेश यादव एवं कुछ अन्य लोग विवादित जमीन पर मिट्टी गिरा रहे हैं. विरोध करने पर सभी ने मिलकर उन्हें बेरहमी से पीटा. मारपीट की खबर मिलते ही उनके भतीजे गंगेश गुंजन एवं कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे. बीच-बचाव करने पर उन्हें भी पीटा गया. जख्मी लड्डूकांत झा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के भतीजा गंगेश गंजन कुमार ने थाना में आवेदन देकर अखिलेश यादव, विमलेश यादव, मिथलेश यादव, फुकन यादव, प्रियरंजन यादव एवं आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel