12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली में नये रंगों से रंगीन होगा अमृत भारत का नया भवन

दीपावली में नये रंगों से रंगीन होगा अमृत भारत का नया भवन

नयं रंगों से सजने लगा अमृत भारत स्टेशन का नया भवन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा सहरसा स्टेशन उपलब्ध होंगी उन्नत यात्री सुविधाएं सहरसा. अमृत भारत का नया भवन नये रंगों से सजने लगा है. दीपावली तक अमृत भारत स्टेशन का नया भवन पूरी तरह से सज-धज कर रंगीन होगा. सहरसा जंक्शन पर 85 प्रतिशत अमृत भारत का काम पूरा हो चुका है. दिसंबर तक अमृत भारत के तहत सहरसा जंक्शन नया भवन पूरी तरह से हाईटेक मॉडल में तैयार हो जायेगा. यहां बता दें कि रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया गया है. इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर एवं सुखद यात्रा अनुभव तथा उन्नत यात्री सुविधाएं प्रदान करना है. स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत पूर्व मध्य रेल के 97 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य विभिन्न चरणों में है. इनमें समस्तीपुर मंडल का सहरसा स्टेशन भी शामिल है. सहरसा स्टेशन का पुनर्विकास कार्य लगभग 41 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है. पुनर्विकास से संबंधित कार्य पूरा होने के बाद सरहसा स्टेशन पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी. यात्रियों को उन्नत सुविधा दिसंबर महीने से मिलनी शुरू हो जायेगी. कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों की मानें तो दिसंबर तक सहरसा जंक्शन हाईटेक दिखने लगेगा. रेलवे को दिसंबर तक भवन हैंडओवर कर दिया जायेगा. 17 मीटर चौड़ा होगा प्लेटफार्म नंबर एक प्लेटफार्म नंबर एक प्रवेश द्वार का मुख्य प्लेटफार्म होगा. प्लेटफार्म की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है. पूर्व में 9 मीटर चौड़ा प्लेटफार्म था. अब इसे 8 मीटर और बढ़ाया जा रहा है. करीब 17 मीटर चौड़ा प्लेटफार्म होगा. हटाए जाएंगे वॉल माल गोदाम और प्लेटफार्म के बीच वॉल लगाया गया था. ताकि प्रदूषण से यात्री मुक्त रह सके. अब इस वाॅल को हटाया जा रहा है. ताकि प्लेटफार्म की चौड़ाई बढ़ सके इसके बाद नया भवन और प्लेटफार्म नंबर एक एक साथ कनेक्ट होंगे तीसरा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू सहरसा जंक्शन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसमें यात्रियों को एक्सीलेटर की सुविधा भी मिलेगी. करीब 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज होगा, जो तीन से चार महीने में बनकर पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. इसमें रैंप की भी सुविधा मिलेगी. सहरसा जंक्शन, सिमरी बख्तियारपुर, बनमनखी, सुपौल और मधेपुरा में फुट ओवरब्रिज का निर्माण होना है. जहां फाउंडेशन के लिए 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. इस राशि से सहरसा जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण होना है. सहरसा जंक्शन व सिमरी बख्तियारपुर में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. यह जिम्मेदारी ओम कंस्ट्रक्शन को दी गयी है. ओम कंस्ट्रक्शन के राजेश कुमार द्वारा युद्ध स्तर पर काम जारी है. लगाये जायेंगे आकर्षक फसाड स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए सहरसा स्टेशन के नए भवन में आकर्षक फसाड लगाये जायेंगे. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर सुगम आवागमन के लिए 12 मीटर चौड़ा पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) का प्रावधान किया जायेगा. जो लिफ्ट और एस्केलेटर से युक्त होगा. सभी श्रेणी के प्रतीक्षालयों में पर्याप्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. लगभग 4770 स्क्वायर मीटर में पार्किंग एरिया का निर्माण किया जायेगा. साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया का विकास भी किया जायेगा. जंक्शन पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगी विशेष सुविधाएं स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. दिव्यांग अनुकूल शौचालय के निर्माण के साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान किया जायेगा. इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. आने वाले दिनों में स्टेशन को पूरी तरह से हाईटेक लुक देते हुए यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel