27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के सामने अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान भी फेल – तेजस्वी

मोदी के सामने अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान भी फेल - तेजस्वी

झूठ बोलने में बहुत बड़े कलाकार हैं प्रधानमंत्री मोदी तेजस्वी व मुकेश सहनी ने राजद प्रत्याशी के पक्ष में की सभा सोनवर्षाराज. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी डॉ कुमार चंद्रदीप के पक्ष में मतदान को लेकर गुरुवार को सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय मैदान में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बात मुद्दे की होनी चाहिए. लेकिन मोदी जी 10 साल में क्या हुआ, इसकी बात नही करेगे. विकास की बात नहीं करेगे. सिर्फ झूठ बोलने का काम करेगे. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के वादो को झूठा बताते हुए कहा कि वो झूठ बोलने में इतने बड़े कलाकार हैं कि इनके सामने अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान भी फेल हो जाये. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो पूरे देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देगे. वहीं उन्होंने अपने किये गये वादों को पूरा करने व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हमने 17 महीने में पांच लाख नौकरी दी. तीन लाख लोगों को ओर नौकरी देनी थी. लेकिन चाचा पलट गये. वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव ने भाजपा के रथ को रोका था. तेजस्वी व मुकेश सहनी दोनो भाई मिलकर इस बार भाजपा को रोकेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि ये चुनाव संविधान की लड़ाई है. झूठ बोल कर सत्ता हासिल करने वाले ओर संविधान को खत्म करने वालो को इस बार जबाव देना है. सभा को पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, सहरसा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सीपीआई नेता ओम प्रकाश, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, राजद प्रदेश सचिव विरेन्द्र शेखर, बनमा प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, भीआईपी जिलाध्यक्ष रेशमा शर्मा, मुकेश झा सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर व संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें